विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) | पारस हॉस्पिटल | पटना

2020-01-14 6

24 अक्टूबर विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिवस का ध्येय है पोलियो जैसी बीमारी के विषय में लोगों में जागरूकता फैलाना। पोलियो एक संक्रामक बीमारी है, जो पूरे शरीर को प्रभावित कर देती हैं और यह बीमारी बच्चों में अधिक होती है।

पोलियो के लक्षण:
मरीज की स्थिति वायरस की तीव्रता पर निर्भर करती है। अधिकतर स्थितियों में पोलियो के लक्षण फ्लू जैसी ही होते हैं। लेकिन इसके कुछ सामान्य लक्षण हैं:
• पेट दर्द
• उल्टियां आना
• गले में दर्द
• सिरदर्द
• जटिल स्‍‍थितियों में हृदय की मांस पेशियों में सूजन भी आ सकती हैं

पोलियो की रोकथाम-
• बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाना ना भूलें
• अपने आसपास सफाई रखें
• पौष्टिक आहार लें

Free Traffic Exchange